माही की गूंज, खरगोन/बमनाला।
म.प्र. अजा/जजा कर्मचारी संगठन अजाक्स के महासचिव पद हेतु, कर्मठ, जुझारू, समाज सेवी, केबी मंसारे को अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष जेन एन कंसोटिया, अपर मुख्य सचिव मप्र शासन की अनुशंसा पर संभाग अध्यक्ष डॉ. प्रदिप कुमार चौहान ने इंदौर संभाग का संभागीय महासचिव नियुक्त किया है। इस अवसर पर केबी मंसारे का सम्मान किया गया। उन्होंने डॉ. प्रदिप कुमार चौहान का आभार मानते हुए कहा कि, अजाक्स संपूर्ण संभाग मे और बेहतर प्रदर्शन कर संगठन को मजबूत करेगे। इस अवसर पर खंडवा जिला अध्यक्ष प्रेमलाल कोठारे, खरगोन के बलीराम निगोले, सतीश दामोदरे, भास्कर साल्वे, छोटेलाल बडोले, पुष्पेन्द रावल, संतोष मंडलोई, झबरसिह मोरे, संतोष सोलंकी, चैनसिह डावर, गोपाल मोरे, पन्नालाल गोलकर, बालकृष्ण भोंसले ने शुभकामनाए दी।