माही की गूंज, बुरहानपुर
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार थाना अंतर्गत ग्राम शेखपुरा में रविवार को अलग-अलग संप्रदाय के बच्चों के बीच खेल-खेल में हुए विवाद में एक किशोर की हत्या से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। खंडवा से लगे ग्राम शेखपुरा और आसपास के गॉवों में सांम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए जिला मुख्यालय बुरहानपुर से अतिरिक्त पुलिस भेजी गई है। जिला मुख्यालय से 81 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम शेखपुरा में एसएएफ को तैनात किया गया है। किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए खंडवा में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैयार है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोधा ने बताया कि, गॉव में स्थिति नियंत्रण में है। ग्राम शेखपुरा में कडी सुरक्षा के बीच मृतक किशोर का अंतिम संस्कार किया गया। हालात को देखते हुए गॉव में पुलिस बल तैनात रहेगा।अभियुक्त को पकड लिया गया है।
खकनार थाना प्रभारी निरीकक्षक केपी धुर्वे ने बताया कि, शनिवार देर शाम कंचे खेलने के दौरान अलग-अलग संप्रदाय के 2 किशोरों में जमकर वाद-विवाद हो गया।इसमे 17 वर्ष के किशोर ने जितेंद माउस्कर (16) को जमकर पीटा। परिजन उसे गंभीर हालात में उपचार के लिए खंडवा के शासकीय जिला चिकित्सालय ले गए, उपचार के दौरान देर रात किशोर की मौत हो गई। गॉव में मौत की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और उन्होने अभियुक्त के घर को घेर कर पत्थर फेके। मौके पर पहॅुची पुलिस ने भीड को हटाया और अभियुक्त को पकडकर देडतलाई पुलिस चौकी लेकर आए, इस दौरान भीड के देडतलाई में भी चौकी के बाहर जमा होने पर अभियुक्त को खकनार थाना लेकर पुलिस आ गई।