माही की गूंज, खरगोन।
मप्र मुख्य संगठन जिला खरगोन पाटीदार समाज की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का निर्वाचन सीता मांगलिक परिसर में हुआ। निर्वाचन प्रकिया जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रांतीय सहायक निर्वाचन अधिकारी भगवान पाटीदार नारायणपुरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें इंजीनियर एमआर पाटीदार जिला अध्यक्ष, पीपरी के पीसी पाटीदार उपाध्यक्ष बने। इसी तरह महामंत्री जयप्रकाश पाटीदार दसनावल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार गोलवाड़ी, सचिव मांगीलाल पाटीदार नारायणपुरा, सह सचिव रामकरण पाटीदार अघावन खेड़ी, संघठन सचिव घनश्याम पाटीदार घेघावा, प्रवक्ता महेश पाटीदार पिपरी, मीडिया प्रभारी गोपाल (हरीओम) पाटीदार नंदगांव बगुद को बनाया।