माही की गूंज, भानपुरा।
नगर मे सोमवार कि रात तीन युवको ने मिलकर 23 वर्षीय युवक हिमाशुं पिता तुलसीराम बेरागी की चाकु मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनो नामजद आरोपियो को पकडने के लिए जगह-जगह छापेमारी की लेकिन हत्यारे फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर होने के लिए 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया लेकिन आरोपी सरेण्डर नही हुए। इस पर भानपुरा पुलिस ने मुख्य आरोपी विनय पिता कन्हेयालाल जादोन के घर पर बुधवार की भारी दोपहर में बुलडोजर चलाकर मकान ध्वस्त कर दिया। तहसीलदार नागेश पवारं, थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव की उपस्थिति मे आरोपी का मकान जो अतिक्रमण था बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। भारी पुलिस बल, राजस्व महकमा इस समय उपस्तिथ था। गफुर कालोनी स्तिथ इस मकान को गिराने कि कार्यवाही तीन से चार घण्टे तक चली। भानपुरा के इतिहास मे आरोपियो के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही की पहली घटना है।
तहसीलदार नागेश पंवार व थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि, दो अन्य आरोपियो पर भी यही कार्यवाही होगी। मृतक युवक अभिभाषक तुलसीराम बेरागी का एकमात्र पुत्र था। कुछ दिनो पहले पार्टी मे हुए विवाद को लेकर आरोपियो ने हिमाशुं के साथ घातक हथियार से मारपीट की, जिसे गम्भीर रुप से घायल होने के बाद उपचार के लिए झालावाड ले जाया गया जहा उपचार के दोरान मोत हो गई। पुलिस व प्रशासन की सख्त कार्यवाही से अपराधियो मे हडकम्प है तो वही आमजन ने इसे सही करार दिया। तीनो आरोपी विनय, असगीर ओर दीपक अभी फरार है। पुलिस ने पुछताछ के लिए उनके परिजनो को थाने पर बुलाकर जानकारी ली। उधर अभिभाषक सघं, वेष्णव समाज ने सख्त कार्यवाही की मागं की है।
नागेश पंवार ओर थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव ने बताया कि, ओर जो भी सख्त कार्यवाही आरोपियो के लिए होगी जाचं के बाद होगी। आरोपी किसी भी प्रकार से बख्शे नही जाएगे। भानपुरा मे इस तरह आरोपियो के मकान पर बुलडोजर चलने की पहली घटना थी तो सेंकडो लोग इसे देखने पहुचें। चदं घण्टो मे सर्व सुविधा युक्त मकान धराशाई कर दिया गया।