माही की गूंज, मंदसौर
लंबे समय से बीमार कलेक्टर मनोज पुष्प की माताजी का निधन हो गया है। कलेक्टर की मां जब अंतिम सांसें ले रही थीं उस वक्त बेटा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, स्थानीय रेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए समीक्षा बैठक कर रहा था।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि, वर्तमान की कठिन परिस्थितियों में व्यक्तिगत समस्याओं और गम को किनारे करना पड़ता है, क्योंकि अगर हम उसमें शामिल हो गए तो जिले को बड़ा संकट झेलना पड़ सकता है। 4-5 घंटे जरूर हमें अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभानी पड़ी, लेकिन उसके बाद हम फिर से अपने काम में लग गए हैं।
मंदसौर बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर मनोज पुष्प की कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ की है। श्री सिसोदिया ने कहा कि, मनीज पुष्प एक तरफ मां के प्रति पुत्र का दायित्व तो दूसरी तरफ प्रशासन के प्रमुख के रूप में कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं।