माही की गूंज, गरोठ (मंदसौर)
कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशानुसार तथा एसडीएम रामप्रसाद वर्मा, विधायक देवीलाल धाकड़ की उपस्थिति में सोमवार को सर्किट हाउस पर एक बेठक आयोजित की गई थी, बेठक में लिए निर्णय अनुसार आज सुबह नगर परिषद की टीम ने पुरे गरोठ नगर को सेनेटाइज किया।
नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवन कुमार फुल फकीर ने बताया कि, कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए हमारी टीम पुरी तरह से सक्रिय हैं, नगर के प्रमुख मार्गों व सार्वजनिक स्थानों तथा नगर के सभी 15 वार्डों में गली मोहल्लों में तीन ट्रेक्टर पर लगी मशीनों से सेनेटाइज किया है, सुबह से ही इस कार्य में परिषद की टीम लगी हुई है। नगर परिषद के उपयंत्री विनोद पोरवाल, लेखापाल नर्मदा शंकर पांडे, दरोगा सुरेश मालवीय, सहायक दरोगा विनोद विश्वकर्मा तथा नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगर को सेनेटाइज किया जा रहा है।