जहरीली मिथेनॉल शराब सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी श्याम राठौड़ व उसके साथी पुलिस गिरफ्त में
माही की गूंज, मंदसौर।
पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई सरकारी रिकार्ड में आठ लोगों की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब जांच शुरू की तो माफियाओ का पूरा एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है। जो शराब ठेकों के समानांतर ही अवैध शराब का नेटवर्क चला रहे थे। इसमें इंदौर से लेकर रतलाम, आगर मालवा, मंदसौर जिले के लोग शामिल थे। इनमें सभी का अपना काम था। शराब प्रतापगढ़ जिले के ग्राम डाबडा में राजेंद्रसिंह बना रहा था और पूरे क्षेत्र में पिपलियामंडी के जितेंद्रसिंह के जरिए सप्लाय कर रहा था। शराब में गड़बड़ी इंदौर से इथेनॉल की जगह मिथेनॉल सप्लाय करने से हो गई। वहां से एक ड्रम 30 हजार रुपए में राजेंद्रसिंह ने खरीदा था। पुलिस ने पूरी चेन को ही तोड़ने का दावा किया है। अभी इस जहरीली शराब षासकीय ठेकों से बिकने की तस्दीक बयानो के आधार पर की जा रही हैं।
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि, 25 जुलाई को खंखरई निवासी निर्मल बावरी ने अपने पिता घनश्याम बावरी की जहरीली शराब से मृत्यु होने की सूचना दी थी। जिसके बाद खंखरई के ही गुलाबचंद्र मेघवाल ने अपने भतीजे श्यामलाल मेघवाल निवासी की भी जहरीली शराब पीने से मृत्यु होने के संबंध में सूचना दी। दोनों मामले की जांच से थाना पिपलियामंडी में किराना दुकान से शराब बेचने वाले आरोपित महिपालसिंह उर्फ नेपालसिंह पुत्र गोपालसिंह राजपूत व उसके पुत्र पिंटूसिंह व गजेंद्रसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपितों को शराब सप्लाय करने वाले सुजानपुरा निवासी जयपालसिंह व जितेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया गया।
जितेंद्रसिंह ने बताया कि, कुल 24 पेटी शराब राजेंद्रसिहं एवं उसके भाई नेपालसिंह दोनों निवासी डाबडा जिला प्रतापगढ़ (राज.) से ली थी। इसमें से दो पेटी जयपालसिहं व राजेंद्रसिंह को एवं 22 पेटी महेंद्रसिंह निवासी सोनी व लाला उर्फ भंवरसिंह निवासी जैतपुरा को दी थी। महेंद्रसिंह एवं लाला उर्फ भंवरसिंह को पकड़ा तो उन्होंने कहा कि, 10 पेटी शराब जितेंद्रसिंह को वापस कर दी थी और 8 पेटी शराब नष्ट कर दी। जितेंद्रसिंह ने भी 10 पेटी शराब वापस लेकर नष्ट कर दी थी। दो पेटी शराब महेंद्रसिंह ने बेचने के लिए अपने पास रखी थी, इसमें से एक रामसिंह सौंधिया राजपूत निवासी जोगनी एवं एक पेटी मानसिंह बंजारा निवासी भैसाखेड़ा को देना बताया। रामसिंह एवं मानसिंह ने काफी क्वा्र्टर बेच दिए थे। दोनों के पास से शेष बचे चार व पांच क्वार्टर जप्त किए गए है। लाला के पास की बची दो पेटी लाला नें सतीश चौधरी व जगदीश सैनी को बचे दी थी। सतीश चौधरी ने 30 क्वार्टर प्रहलाद डाबी निवासी पिपलियापंथ को बेचे थे। सतीश चौधरी, प्रहलाद डाबी एवं जगदीश सैनी ने भी अधिकांश क्वार्टर बेच दिए थे। उनके पास से क्रमशः दो-तीन और चार क्वार्टर जब्त कराए हैं।
इंदौर की सोनम से 30 हजार रुपए में खरीदते थे मिथेनाल का एक ड्रम
पुलिस जब शराब बनाने वाले ग्राम डाबडा निवासी राजेंद्रसिंह तथा नेपालसिंह को पकड़ा तो इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ। इसमें पता चला कि, यह शराब बनाने के लिए 30 हजार रुपए में एक ड्रम मेथेनाल अल्कोहल इंदौर से खरीदते थे। 20-25 दिन पहले ही इंदौर के श्यामसिंह पिता नारायण सिंह राठोड़ ने चालक जालमसिंह एवं एक अन्य के साथ आकर पांच ड्रम केमिकल राजेंद्रसिंह व नेपालसिंह को दिए थे। अभी तक श्यामसिंह ने कुल 25 ड्रम केमिकल इंदौर की सोनम धीमान की फर्म एएसडी इंटरप्राइसेस से मोहित यादव के माध्यम से लिए है। सोनम धीमान नें यह 25 ड्रम केमिकल एम श्रेया इंटरप्राइसेस के मालिक रविंद्र नागर नि. इंदौर से लिया था। रविंद्र नागर नें खुद का केमिकल ट्रेडिंग का व्यवसाय बताया है एवं 25 ड्रम केमिकल सोनम धीमान की फर्म को बेचना स्वीकार किया है।
पुलिस के डर से जंगल में छुपाए खाली क्वार्टर और ढक्कन
राजेंद्रसिंह व नेपालसिंह दोनों ग्राम डाबड़ा में ही शराब निर्माण करते हैं। इसके लिए सारा कच्चा माल श्यामसिंह निवासी इंदौर उपलब्ध कराता था। श्यामसिंह नें बताया कि, खाली क्वार्टर एवं ढक्कन पुलिस के डर से साथी ढाबला तंवर थाना बडोद निवासी प्रेमसिंह सौंधिया राजपूत की जानकारी में जंगल में छुपाए हैं। इस पर पुलिस ने वहां 20 कट्टे खाली क्वार्टर एवं चार कार्टून ढक्कन जब्त कर लिए हैं। राजेंद्रसिंह व नेपालसिंह के पास से शराब बनाने के उपकरण जब्त किए जा चुके हैं।
ये सभी आरोपित गिरफ्तार
पिंटूसिंह पिता महिपालसिंह उर्फ नेपालसिंह राजपूत (21) निवासी ग्राम खंखराई, जयपालसिहं उर्फ श्यामसिंह उर्फ श्यामु पिता कुशालसिंह शक्तावत (35) निवासी सुजानपुरा, जितेंद्रसिंह उर्फ जीतू पिता विक्रमसिंह शक्तावत (25) निवासी सुजानपुरा, भंवरसिंह उर्फ लाला पिता रामसिंह राजपूत (36) निवासी जैतपुरा थाना मल्हारगढ़, जगदीश उर्फ पप्पू पिता ओमप्रकाश सैनी (36) निवासी खात्याखेड़ी, महिपालसिंह उर्फ नेपालसिंह पिता गोपालसिंह राजपूत (50) निवासी खंखराई, गजेंद्रसिंह उर्फ गज्जू पिता महिपालसिंह राजपूत (20) निवासी खंखराई, महेंद्रसिंह पिता जुझारसिंह उर्फ मेहतासिंह राजपूत (34) निवासी सोनी थाना मल्हारगढ़, सतीश चौधरी पिता मनोहरलाल चौधरी (38) निवासी फाटक मोहल्ला पिपलियामंडी, राजेंद्रसिंह पिता भारतसिंह राठौड़ (32) निवासी डाबडा थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ (राज.), नेपालसिंह पिता भारतसिंह राठौड़ निवासी डाबडा थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ (राज.), रामसिंह पिता हरिसिंह सौंधिया राजपूत (31) निवासी जोगणी थाना मल्हारगढ़, मानसिंह पिता बापूलाल बंजारा (30) निवासी भैंसाखेड़ा थाना मल्हारगढ़, मुख्य सरगना श्यामसिंह पिता नारायणसिंह राठौड़ (35) निवासी साईं श्रद्धा पैलेस कालोनी थाना खजराना इंदौर, जालमसिंह पिता शंकरसिंह देवड़ा (30) निवासी पटवारी गली ताल जिला रतलाम, सोनम पत्नी राहुल धीमान (30) निवासी इंदौर, मोहित उर्फ चिंटू पिता संजू यादव (28) निवासी सूरज नगर थाना खजराना इंदौर हाल मुकाम स्कीम न. 140 पिपलियाहाना थाना तिलक नगर इंदौर, रविंद्र उर्फ रवि नागर पिता नवनीतदास नागर (57) निवासी वैंकटेश नगर थाना एयरपोर्ट रोड इंदौर, राजेंद्रसिंह पिता भारतसिंह राठौड़ (32) निवासी डाबडा थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ (राज.), प्रेमसिंह पिता रामलाल तंवर (48) निवासी ढाबला खाम तह. बडोद जिला आगर मालवा, प्रहलाद पिता बालूराम डाबी (40) निवासी पिपलियापंथ।
जहरीली शराब के 40 क्वार्टर जब्त, 442 आधे जले हुए जब्त
पुलिस ने अभी तक की कार्रवाई में जहरीली शराब के 40 क्वार्टर, 442 अधजले क्वार्टर, 360 जले हुए ढक्कन, एक मोटर साइकल एपी 14 बीबी 3400 तथा एक कार एपी 14 सीसी 6281 तथा 20 कट्टे में भरे खाली क्वार्टर, 4 कार्टून में क्वार्टर के ढक्कन, जहरीली शराब बनाने के उपकरण सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है।