Contact Info
अफीम की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार
 (8).jpeg)
माही की गूंज, भानपुरा (मंदसौर)
भानपुरा पुलिस ने मुखबीर सूचना के मुताबिक योजनाबद्ध तरीके से नाकाबंदी कर मालीपुरा फन्टेे पर बीना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार युवक को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 5 किलो अफीम जप्त की गई। मौके से अफीम तस्कर विक्रम सिंह (28) निवासी चंदवासा को गिरफतार किया। मामले में थाना भानपुरा पर आरोपी के विरूदृध अपराध 151/21, यु/एस- 8/18, एनडीपीएस एक्ट का दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।