Contact Info
दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में हुआ नया ग्रीड़ लोकार्पण किया
माही की गूंज, खरगोन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल लाईव प्रसारण के माध्यम से तितरन्या ग्रीड का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी थे, विशेष अतिथि भीकनगाव विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती झुमा सोलंकी, पुर्व जिला भाजपा अध्यक्ष परसराम चोहान, पुर्व भीकनगाव विधानसभा क्षेत्र विधायक धुलसिंह डावर, जिला महीला मंत्री नंदा ब्राम्हणै थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोलंकी ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे बताया गया। विशेष अतिथि भीकनगाव विधायक श्रीमती सोलंकी ने पांच तालाब बनाने की ओर 53 गावो बिजली विहनी हे, उसकी स्वीकृति केन्द्र सरकार से मंजूरी दिलवाने की अन्य समस्यो के बारे में अवगत कराया गया और नंदा ब्राम्हणै, परसराम चोहान, विधायक धुल सिंह डावर आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्बोधन दिया। अंत में विधुत विभाग के सारे अधिकारी के साथ एमएल वर्मा, ठेकेदार नितीन मालवीय का सम्मान कीया गया। अंत में आभार वर्मा ने माना व संचालन श्री जोशी ने कीया।