Contact Info
जिला जेल में कैदियों को लगे कोविड-19 के टीके

माही की गूंज, मंदसौर
जिला जेल मंदसौर में परिरूद्ध बंदियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने 45 वर्ष से अधिक आयु के बंदियों को वेक्सिनेसन करवाने के निर्देश दिए गए। जिला चिकित्सालय मंदसौर द्वारा जेल के अंदर आज कोविड-19 का टीकाकरण केम्प आयोजित किया गया। वर्तमान में जेल में बंद 727 बंदियों में से 106 बंदी 45 वर्ष से अधिक आयु के है। इन बंदियों मे से मात्र 58 बंदियों (51 पुरूष व 7 महिला) के पहचान पत्र आधार कार्ड/मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध हो सकने के कारण, इन बंदियों को कोविड-19 का टीका लग सका। इस अवसर पर जेल कर्मचारियों के 4 परिजनो जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक थी को भी टीका लगवाया गया। शेष बचे 48 बंदियों के आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।