माही की गूंज पंधाना (खंडवा)
महाराष्ट्र से आने वाले मजदूरों को अब अधिकारी सुविधा मुहय्या कराने में लगे है, सोमवार को बोरगांव बुजुर्ग के पास लिंगी फाटा चेक पोस्ट से गुजरने वाले मजदूरों को हर संभव मदद के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, सोमवार को 300 मजदूरों की पहले मेडिकल जांच कराई, पंधाना थाना प्रभारी एंव डिएसपी केतन अडलक, ने अपने अधिनस्त पुलिस.स्टाफ के.साथ एक मानवीय पहल कर पहले चप्पल पहनाए, बाद में गमछे भी सौपे। इन मजदूरों को दो हिस्सों मे बाट कर बोरगांव बुजुर्ग एंव डुल्हार ग्राम के पास रखेगे बाद में इन्हें अपने गंतव्य तक जिला प्रशासन के माध्यम से भेजे।