माही की गूंज बलवाड़ा(खरगोन)
इंदौर इच्छापुर हाईवे पर स्थित मंगल एग्रो एजेंसी ऑइल फैक्ट्री बलवाड़ा पर रात्रि 1 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए 3 अग्निशमक ओमकारेश्वर, सनावद व बड़वाह अग्निशमक के द्वारा 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, फेक्ट्री मालिक विष्णू गोयल ने बताया कि, करीब 60 से 70 लाख रूपए का नुकशान हुआ है