माही की गूंज, खरगोन
जिला चिकित्सालय में सोमवार को क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल ने गहन चिकित्सा ईकाई कक्ष (आईसीयू) का लोकार्पण किया। जिला चिकित्सालय स्थित आईसीयू 12 बिस्तरीय है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि, 90 दिनों के लॉकडाउन के दौरान देश ने एकता और सेवा का संदेश दिया है। इस सेवा कार्य में स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के साथ अन्य विभागों सहित सामाजिक सेवा संस्थाएं है, जिन्होंने लॉकडाउन में कोरोना से डटकर मुकाबला किया। स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में एनटीपीसी के मुख्य जनरल मैनेजर एमके सिंह, एजीएम एचआर जयप्रकाश सत्यकाम, सीएमओ डॉ. अजय सिंह, अपर कलेक्टर एमएल कनेल, एसडीएम सत्येंद्रसिंह सहित जनप्रतिनिधियों में परसराम चौहान, कल्याण अग्रवाल, मोहन जायसवाल उपस्थित रहे।
कोरोना अभी भी बाकी है
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने संबोधित करते हुए कहा कि, कोरोना अभी भी बाकी है। जब तक वैक्सिन नहीं है तब तक मास्क का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएं और बधाईयां भी दी।
सामान्य आईसीयू से बेहतर होगा आईसीयू
डॉ. राजेंद्र जोशी ने कहा कि, जिला अस्पताल का आईसीयू सामान्य आईसीयू से बेहतर होगा। यह आईसीयू एयर हैंडलिंग यूनिट युक्त है, जिसमें हेपा फिल्टर लगा है, जो आईसीयू के अंदर से जाने वाली और आईसीयू में बाहर से आने वाली हवाओं को फिल्टर करेगा, जो संक्रमण बचाने में सुविधाजनक होगा। यह टू-वे सिस्टमयुक्त होने से दूसरे आईसीयू से भिन्नता रखता है।
सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि, इस आईसीयू में दो डॉक्टरों को 8-8 घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। वहीं 4-4 स्टॉफ नर्स व 1-1 वार्ड बाय को नियुक्त किया जाएगा। ज्ञात हो कि यह आईसीयू नेशनल थर्मल पॉवर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से बना है।