Contact Info
नाबालिक के अपहरणकर्ता हुए गिरफ्तार
माही की गूंज, खरगोन
जिले के भीकनगाव थाने के विनोद कुमार अग्रवाल के पुत्र का अपरहण करने वाले अपराधीयो की गिरफ़्तारी के बारे में आज पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता के दौरान अवगत करवाया। अपराध क्रमांक 484/20 धारा 363, 511 के अपराधी गोलु उर्फ कुलदीप पिता भगीरथ बंजारा (24), तिरुमल पिता राकेश जयसवाल (20), अंकीत पिता हरिराम धनगर (20), अमन उर्फ़ महाराज पिता पुरुषोत्तम सरमण्डल सभी निवासी भीकनगांव व शादाब निवासी फुलवा में से चार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। वही शादाब अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।