Contact Info
72 घंटो के अंदर 3 लाख 50 हजार रूपए के चोरी हुए मोबाईल का पर्दाफास
माही की गूंज, खरगोन
सनावद के 19 अक्टूबर को सोलंकी मार्केट में अंबिका टेलीकॉम दुकान धर्मेन्द्र पिता सीताराम पटेल जाति राजपूत (35) निवासी वैष्णव कालोनी की दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे 35 मोबाईल चोरी कर लिए। जिसकी एफआईआर धर्मेंद्र ने थाना सनावद में दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने अपराध क्रं. 459/20 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध विवेचना में लिया था।
पुलिस द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही थी, इसी बीच 22 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चाँदनीपुरा स्थित डिपो निलामी बंगले के पीछे ठहरे हुए हैं। सूचना पर चाँदनीपुरा में स्थित डिपो निलामी बंगले के पीछे दबिश दिया जहां से अजय पिता जाम सिंह डावर (18), अनिल पिता धनसिंग डाबर (18) निवासी ग्राम जूनपानी, मिथुन पिता नासू डाबर (20) निवासी ग्राम भामर थे। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र की दुकान से मोबाइल चोरी करने की घटना को कबूल किया।