Sunday, 12 ,October 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

राज्य स्तर खो-खो प्रतियोगिता में चापानेर की तीन बालिकाओं का चयन | दिनदहाड़े दंपति से लूट, तमंचे की नोक पर छीने आभूषण और नकदी | चूहा कांड को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, 6 अक्टूबर के बाद जयस करेगा आंदोलन घोषणा | शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के निमित्त निकल भव्य पद संचलन | संघ शताब्दी वर्ष पर अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन | मुख में राम बगल में छुरी | कटाक्षः एमपी अजब और पुलिस गजब... | बेबाकी के साथ सच और विश्वास के सात वर्ष पूर्ण | अब भी अंधविश्वास के अंधकार से जकड़ा जिला, मासूमों की जान दाव पर...? | संदिध परिस्थिति में युवक-युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका पुलिस मौके पर | प्रो. केशर ने प्राप्त की पीएच.डी. की उपाधि | चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में एस आर आई करवाने की तैयारी | कॉलेज ग्राउंड में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन | एसडीएम मीना के खिलाफ पत्रकारों का सामूहिक निंदा प्रस्ताव जारी | ग्रामीण बैंक में चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास | कभी न भूलने वाली तारीख पर दस साल बाद मुख्यमंत्री होगें जनता के बीच | पत्रकारों ने किया -सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान | गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से हुई युवक की मौत | 500-1000 की लालच में चपरासी रिश्वतखोर बैंक मैनेजर के साथ रिश्वत लेते धराएं | खुले में ब्रिज पर बच्चे का जन्म, एएनएम ने आकर काटी नाल |

मुख्यमंत्री ने खरगोन की सड़को का ऑनलाइन किया लोकार्पण
08, Oct 2020 5 years ago

image

माही की गूंज, खरगोन 

खेत-सड़क से 7 किमी कम हुई बाजार की दूरी

    एक खेत-सड़क ने बड़वाह विकासखंड के कालबरड़ और उसके आसपास के गांव के लिए बाजार तक की मंजिल का सफर आसान कर दिया है। इससे पहले उन्हें बाजार जाने के लिए 8.5 किमी घूमकर जाना पड़ता था, लेकिन गलगांव में मनरेगा से बनी 1.5 किमी की खेत-सड़क ने दूरी कम और सफर आसान कर दिया है। गलगांव से कालबरड़ जुड़ने वाली यह सड़क कभी गड्ढों और कीचड़ से सनी हुई रहती थी तथा गर्मी में धुल से फसलें भी खराब हुआ करती थी। गेहूं, चना, मिर्च और अरबी की तरह अन्य सब्जी लगाने वाले किसानों के लिए धुल से भी मुक्ति मिली है। सब्जी उत्पादक सुरजबाई, हरी बंकट, देवकरण और त्रिलोकचंद बंकट जैसे कई किसान, जो सब्जी उत्पादन का कार्य करते है और इसी मार्ग पर उनके खेत है। वे इस रोड़ के लोकार्पण के बाद न सिर्फ बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी, बल्कि धुल से अपनी सब्जी को भी बचा पा रहे है।

952 मजदूरों को मनरेगा में मिला 3696 मानव दिवस का रोजगार

    1.5 किमी वाली गलगांव से कालबरड़ के लिए बनी खेत-सड़क में मनरेगा में 952 मजदूरों को 3696 मानव दिवसों का रोजगार प्रदाय किया गया। मनरेगा के परियोजना अधिकारी श्याम रघुवंशी ने बताया कि यह सड़क इतनी महत्वपूर्ण थी कि यहां के मजदूरों ने इस पर अपनी पूरी मेहनत से काम करते हुए सुविधायुक्त बनाने के लिए भी अपना योगदान किया है। सड़क निर्माण में कुल 14.81 लाख रूपए खर्च हुए, जिसमें 7.2 लाख रूपए की राशि सिर्फ मजदूरों को भुगतान की गई है। अब इस सड़क से किसान अपनी फसलें भी ले जा सकेंगे और कई तरह के कार्य करने में यह सड़क अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी।

जिले की पहली ऑनलाईन लोकार्पित सड़क

    मनरेगा के अंतर्गत बनाई गई इस सड़क का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को ऑनलाईन भोपाल से किया। संभवतः जिले की यह पहली सड़क होगी, जिसका लोकार्पण ऑनलाईन होकर किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रदेश की 33 जिलों में 1359 करोड़ रूपए की लागत से बनी 4120 किमी लंबी 12960 सड़कों का भोपाल के मिंटो हाल से ऑनलाईन लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने कई सरपंचों से ऑनलाईन बात भी की। गलगांव सड़क का ऑनलाईन लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने खेत-सड़क का मुआयना किया और पास ही के किसान के खेत-तालाब पर जाकर किसान प्रेमचंद धन्नाजी से बात भी की। प्रेमचंद के खेत में मिर्च के फसल के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एसडीएम प्रवीण फुलपगारे, बड़वाह जनपद पंचायत सीईओ राजेश बाहेती उपस्थित रहे।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |