माही की गूंज, च. शे. आजाद नगर
क्षेत्र में मोटा भाई के नाम से पहचाने जाने वाले पत्रकार आनंद शाह व अल्केश शाह के पिताजी श्री हसमुखलाल जी शाह का निधन हो गया, श्री शाह धार्मिक, मिलनसार व हंसमुख मिजाज के व्यक्ति थे। श्री शाह की अंतिम यात्रा शाम 4 बजे बेरियल स्थित आनंद शाह के घर से निकलकर स्थानीय मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री शाह का अंतिम संस्कार कोरोना के चलते सरकारी गाइडलाइन व गायत्री मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा।