माही की गूंज, बामनिया।
बालक बामनिया संकुल के ग्राम रामपुरिया में पदस्थ शिक्षक मन्सू डोडियार का बीती रात अचानक रात्रि में हार्ट अटैक की वजह से दुःखद निधन हो गया। शिक्षक मन्सू डोडियार रामपुरिया में ही निवास करते थे और हसमुख व मिलनसार थे। शिक्षक मनसु डोडियार के निधन की सूचना के आते है उनके परिवार और शिक्षा जगह में शोक की लहर छा गई। सोशल मीडिया पर साथी शिक्षक ओर मित्र मन्सू डोडियार को श्रद्धांजलि अर्पित कर दुख व्यक्त कर रहे हैं। मन्सू डोडियार की अंतिम यात्रा इनके निवास स्थान रामपुरिया से आज सुबह 11 बजे निकाली जाएगी।