Contact Info
शंभूलाल प्रजापत का आकस्मिक निधन
माही की गूंज, पेटलावद।
पेटलावद विकासखंड के ग्राम बरवेट में प्रहलाद, दशरथ, पत्रकार जगदीश प्रजापत के पिताजी एवं राहुल, श्याम, यश के दादाजी, नीरव के परदादा शंभूलाल प्रजापत (भोभरिया) का 103 वर्ष की उम्र के पड़ाव में आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास बरवेट से दिनांक कल रविवार को सुबह आठ बजे निकाली जाएगी।