माही की गूंज, थांदला।
नगर के पांचाल समाज के वरिष्ठ तथा कांग्रेस नेता कालू मामा के नाम से प्रसिद्ध कालूराम पांचाल का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार पदमावती नदी के मुक्तिधाम पर किया गया। जिनको मुखाग्नि पुत्र नरेश, पवन व पौत्र ने दी। इस दौरान कांग्रेस नेता कातिलाल भूरीया, विधायक वीरसिंह भूरीया, विक्रांत भूरीया, वरिष्ठ नेता नारायण भटट, जसवंतसिंह भाबर, भाजपा नेता कलसिंह भाबर, नप अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, पत्रकार अक्षय भटट, धर्मेन्द्र पांचाल तथा समाजजनो ने श्रृद्धांजलि अर्पित की।