Contact Info
पत्रकार सुमीत राठौर की माताजी का आकस्मिक निधन
माही की गूंज, बामनिया।
नगर के आटोपार्ट्स व्यवसाई मोहनलाल राठौर की धर्मपत्नी युवा पत्रकार सुमित राठौर और नितिन राठौर की माताजी शांति देवी राठौर का आज अचानक निधन हो गया है। श्रीमती राठौर के निधन की जानकारी आने के बाद नगर में शोक की लहर है। अंतिम यात्रा निज निवास नारेला रोड़ बामनिया से आज प्रातः 10 बजे निकाली जाएगी।