
माही की गूंज, थांदला।
साहिल (चैतन्य) डामोर, निशित डामोर के पिताजी एवं श्रीमती शोभना डामोर के पति और पीटर बबेरिया के दामाद राजेश बर्नार्ड डामोर का 51 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। वह हॉयर सेकेंडरी स्कूल खवासा में लेखापाल के पद पर कार्यरत थे। आज बडौदा ईशा हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था वही राजेश ने अंतिम सांस ली। राजेश अंतिम संस्कार दिनांक 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे थांदला में किया जाएगा।