माही तट पर हुआ अंतिम संस्कार, लोगो ने दी श्रद्धांजलि
माही की गूंज, करवड़।
ग्राम में आज दोपहर अचानक वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गामड़ के पुत्र और ग्राम पंचायत करवड़ के सरपंच विकास गामड़ के जुड़वा भाई विलास गामड़ के निधन की खबर से नगर में शोक की लहर छा गई। विलास गामड़ महज 45 वर्ष के थे और राजनीति से दूर कृषि कार्य कर अपने परिवार के साथ जीवन ज्ञापन कर रहे थे। बताया जा रहा है, विलास गामड़ को लिवर में समस्या थी जो काफी इलाज के बाद भी ठीक नही हो पाई और आज उनके निधन की सूचना आई। उनका अंतिम संस्कार माही नदी तट पर किया गया जहां बड़ी संख्या में नगरवासियों ओर जनप्रतिनिधियों ने पहुँच कर अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।