Contact Info
श्रीमती दुर्गा भट्ट का निधन

माही की गूंज, थांदला।
स्व. नटवरलाल भट्ट इंद्रपुरी कालोनी की धर्मपत्नी व ममता, मनिषा, मिना की माताजी एवं मुकेश, राजेंद्र ओर नितिन भट्ट की काकी श्रीमती दुर्गा भट्ट का आकस्मिक निधन आज शाम को हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार कल सोमवार सुबह 10 बजे नौगावा नदी मुक्ति धाम पर किया जाएगा।