माही की गूंज, करवड़।
ग्राम के समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी अमृतलाल पाटीदार का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिससे गांव में शोक की लहर छा गई। जैसे ही अमृतलाल पाटीदार के निधन का समाचार प्राप्त हुआ आसपास के ग्रामीण एवं समाज जन श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर एकत्रित हुए। समाजसेवी की अंतिम यात्रा उनके निज स्थान से चलकर माही नदी पहुंची जहां पर 2 मिनट का मोन रखकर सैकड़ो की संख्या में समाज के लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट करने काम किया, उनके द्वारा गांव के मंदिरों पर भी खूब सेवा दी गई। समाजसेवी पाटीदार की अंतिम यात्रा में सैकड़ो की संख्या में आसपास के ग्रामीण माही नदी तट पर पहुंचे एवं श्रद्धांजलि दी।