माही की गूंज बमनाला (खरगोन)
कोविड -19 के वायरस से पूरा विश्व झूझ रहा है और इसका उपचार व निधान मात्र और मात्र सामाजिक दुरी ही है और इसी सामाजिक दुरी को बनाए रखने के लिए एवं सम्पर्क की चैन तोड़ने हेतु सरकार नें विमान के साथ ही ट्रैन एवं बसों को बंद किया गया ताकि इस संक्रमित वायरस से जीत सकेंगे लेकिन ये कैसी सामाजिक दूरी है बैंक के बाहर? जब हम कोरोना पर लगभग विजय पाने की राह पर चल रहे है तो, वही लोगो की इस तरह की लापरवाही हमे फिर पीछे धकेल सकती है। कौन है जिम्मेदार? जिले के सबसे बड़े कस्बे बमनाला (खरगोन) का हाल ए दर्द आप फोटो देखकर अंदाजा लगा सकते है कि, लोग इस कोरोना वायरस के संक्रमण को कितनी गम्भीरता से ले रहे है। सूचना के बाद पहुंचे थाना प्रभारी ने बैंक मैनेजर को खातेदारों की समस्या हल करने के निर्देश दिए, बैंक मैनेजर ने जताई असहमति, कहा कि हमे पुलिस सिक्युरिटी चाहिए।