माही की गूंज, खरगोन
शहर के मुख्य बाजार की सड़क पर आज दोपहर में एक अलग सा माहौल दिखाई दिया। सब यह नजारा देख चकित हो उठे। मास्क के प्रति जागरूकता के लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के मार्गदर्शन में निकाला गया मार्च पास्ट। इस मार्च पास्ट में कोरोना योद्धा, डॉक्टर्स, नगर पालिका अमला, राजस्व और पुलिस प्रशासन ने जागरूकता में सहभागिता की। मार्च पास्ट के दौरान कलेक्टर व एसपी ने जिन व्यक्ति के चेहरों पर मास्क नहीं दिखाई दिए, उन्हें न सिर्फ मास्क प्रदान किए, बल्कि अपने सामने मास्क पहनने के लिए भी कहां। इस दौरान दोनों उच्च अधिकारियों व जिला पंचायत सीईओ गौरव बेनल के अलावा अपर कलेक्टर एमएल कनेल, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने हाथों में मास्क लेकर नागरिकों को दिए। इस दौरान इस समय चाहे मोची हो, ठेले पर फल बेचने वाला हो, किराणा व्यापारी हो, ग्राहक हो, ऑटो चालक हो, विद्यार्थी हो, महिला हो, किसान हो सभी को मास्क पहनाकर मास्क की जरूरत का संदेश दिया। यह मार्च पास्ट बस स्टैंड स्थित भगतसिंह चौराहे से प्रारंभ होकर श्रीकृष्णा तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा, सराफा बाजार होते हुए किला गेट पर संपन्न हुआ।
आजीविका मिशन ने लगाए स्टॉल
मार्च पास्ट के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन द्वारा संचालित महिला स्व सहायता समुह के स्टॉल भी लगाए गए। ऐसे स्टॉल शहर के 5 स्थानों पर लगाए गए, जिनसें ग्रामीण स्व सहायता समुह से 2500 मास्क मार्च पास्ट के दौरान वितरित किए गए। स्व सहायता समुहों में श्रीकृष्ण, जयंति, जीवन ज्योति, भारती आजीविका और लक्ष्मी स्व सहायता समुहों द्वारा पीपीई किट, सेनिटाईजर, दस्ताने और हर वर्ग के लिए जरूरत के अनुसार मास्क भी बनाए गए है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने एनआरएलएम की डीपीओ सीमा निगवाल को पूर्व में भी निर्देशित किया गया था कि, शहर में महिलाओं के स्व सहायता समुह द्वारा ऐसे स्टॉल लगाए जाएं।
एसपी ने 2 वर्ष के बच्चों को पहनाया मास्क
मार्च पास्ट के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने जब देखा कि, पिता की गोद में 2 वर्ष का बच्चा बिना मास्क के है, तो उन्होंने एनआरएलएम की अधिकारी श्रीमती निगवाल से मास्क लेकर बच्चे के मुंह पर अपने हाथों से मास्क पहनाया और पिता से कहा कि बच्चों की सुरक्षा सबसे अहम है और यह मास्क उसे सुरक्षित रखेगा। मीडिया से चर्चा में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि मेरा मास्क परिवार की सुरक्षा है। इन दिनों मास्क ही संक्रमण से बचने का उपाय है। इसी तरह जागरूकता अभियान संचालित होंगे।