माही की गूंज, खरगोन
बड़वाह में सुराणा नगर की 100 वर्ष की वृद्ध महिला ने कोरोना को मात दी है। 17 जुलाई को रूकमणी खुश्याल चौहान के सैंपल लिए गए थे और 21 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। उनकी वर्तमान स्थिति और घर मे ही उनका पोता कोरोना को हराकर लौटा था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए श्रीमती रूकमणी चौहान को घर में आइसोलेट किया गया था। रुकमणी खुश्याल कोरोना के अलावा केंसर से भी ग्रसित थी। वास्तव में उनके आत्मबल और रोग प्रतिरोधक क्षमता ने साबित कर दिया कि, कोरोना में उचित देखरेख और व्यवस्थित दिनचर्या अपना कर कोरोना को पछाड़ा जा सकता है। एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि, 21 जुलाई को उम्रदराज महिला के पॉजिटिव आने के बाद हमारे सामने एक चुनौती थी। क्योंकि उनको अन्य बिनारी भी रही है। इसके लिए उनके घर में डॉक्टरों की निगरानी में प्रतिदिन जांच और प्रत्येक हलचल पर ध्यान रखा गया था। वही रूकमणी देवी की रोग प्रतिरोधक क्षमता के आगे आखिरकार कोरोना हार गया। आज रूकमणी और उनके परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली और परिवार अपनी पूर्ववत दिनचर्या में लौट आया है।