माही की गूंज, खरगोन
बिस्टान चिरिया हाईवे मार्ग पर स्थित बनहेर में एक ट्रेक्टर ट्राली को ओवरटेक करने में दो पहिया वाहन चालक युवक की मौके पर मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगो की भीड जमा हो गई। जानकारी अनुसार बताया गया कि मृतक युवक झिरन्या के धूपी के समीप कुड़ी गाँव का निवासी है, मृतक का नाम जीतेन्द्र पिता दरबार 21 साल है। पुलिस ने बताया कि, ट्रेक्टर एमपी 10 एबी 6397 से बाईक चालक की मौत हुई है घटना के बाद ट्रेक्टर चालक फ़रार हो गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर ट्रेक्टर जब्त कर लिया है।