माही की गूंज, खरगोन
शुक्रवार को अहिरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम रोडिया व छिर्वा के बीच बन्हेर (बिस्टान) निवासी अमित पिता अनिल भावसार के साथ दोपहर लगभग 12.40 बजे गोली मारकर बैग छीनने की घटना हुई थी। अमित भावसार आईडीएफसी बैंक में समुह लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को भीकनगांव से समुह लोन का पैसा 7 हज़ार एक सो रूपए एकत्रित किए थे व उसके बाद रोडिया आकर समुह लोन का पैसा 19 हजार रूपए एकत्रित व लगभग 12.25 बजे रोडिया पेट्रोल पंप के सामने से भीकनगांव के लिए रवाना हुआ। इस दौरान रोडिया व भीकनगांव के बीच ग्राम छिर्वा के समीप जंगल मे पीछे से आ रही मोटर साईकिल पर बैठे लड़कों ने बराबरी पर लाकर रुकने का इशारा किया व मोटर साईकिल पर पीछे बैठे लडके ने पिस्टल से दो फायर कर घायल कर दिया, दोनों लड़के अमित का बैग छीनकर भाग गए। अमित घायल अवस्था में जैसे-तैसे मोटरसाईकिल चलाकर निर्माणाधीन पुल तक पहुंचा, जहां से भीकनगांव से खरगोन रेफर किए जाने के बाद प्राथमिक उपचार कर फरियादी को इंदौर-बाम्बे हास्पिटल में रेफर कर दिया गया। अमित से बाम्बे हास्पिटल में दर्ज रिपोर्ट पर थाना गोगावां पर असल अपराध क्र. 278/2020 धारा 394, 397 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपियों की तलाशी के लिए की सर्चिंग
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व आरोपियों की तलाश के लिए घटना स्थल के आसपास सर्चिंग की गई। ग्राम रोड़िया मे सीसीटीवी फुटेज देखे गए व अमित भावसार द्वारा जिन लोगों से समूह लोन का रुपया प्राप्त किया था, उनसे भी पूछताछ कर जानकारी ली गई। इसी दौरान यह जानकारी में आया कि समूह लोन के सदस्यों में मुकेश जमरे व अव्यस्क साथी ने अपने मोबाईल फोन बंद कर लिया है व अमित भावसार के रोडिया तिराहे से निकलने के उपरान्त यह दोनों भी मोटर साईकल से उसी के पीछे गए है। चुंकि इनमें से मुकेश को अमित भावसार पहचानता था इस वजह से दोनों के द्वारा अमित की हत्या कर बैग छीनने की योजना बनाई थी। इसी वजह से घटना में देशी पिस्टल से लगातार दो-तीन फायर कर हत्या का प्रयास किया गया था।
आरोपियों के साथ जब्त की सामग्री
घटना को अंजाम देने वाले मुकेश पिता रामलाल जमरे तथा उसका अव्यस्क साथी निवासी बांगा फालिया रोडिया को आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व 26 हजार 100 रूपए में से 25 हजार 500 रूपए जब्त किए तथा आरोपियों द्वारा लुटा आईडीएफसी लिखा हुआ बैग व बैग में रखे आफिस के कागजात, आईडीएफसी की इलेक्ट्रॉनिक बिलिंग मशीन व लूटे गए अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। अपराधियों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार कर लूट का समस्त सामान बरामद करने मे खरगोन पुलिस द्वारा महती सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम को पृथक से पुरस्कृत करने की घोंषणा की गई है।