माही की गूंज, खरगोन
खरगोन के भिकनगांव पुलिस को बडी सफलता सोमवार को हाथ लगी है मुखबिर की सुचना पर बमनाला बैदा नदी पुल के पार सिगनुर से सेल्दा होते हुए बमनाला गांव की ओर आ रही मोटरसाइकिल एमपी 10 एमएफ 8273 की घेरा बंदी कर पकडा बाईक को रोकने के बाद बाईक चालक सरदार की तलाशी लेने पर कम में दोनो तरफ दो-दो कुल चार देशी पिस्टल मैगजीन लगी हुई मिली चालक का नाम पुछने पर बादलसिंह पिता चांदसिंह सिकलीगर उम्र 31 साल निवासी सिगनुर का रहना बताया। पुश्ताच में स्वयं के द्वारा उक्त पिस्टल बनाई गई बताया, जिसका कोई लाईसेन्स आरोपी के पास नही है। आरोपी के विरूद्ध 25ए आम्र्स एक्ट का अपराध पंजिबंद्ध कर आज मान्नीय न्यायालय में पेश किया गया।