माही की गूंज, भीकनगाॅव (खरगोन)
स्थानीय दीप ज्योति पब्लिक स्कूल 12वी का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। विद्यालय पुरे विकासखंड में अव्वल रहा। कक्षा 12वी के 44 विद्यार्थीयों मे से 41 छात्र/छात्रा पास । जिनमें प्रथम श्रेणी में 37 बच्चे पास हुए। विद्यालय की विज्ञान की छात्रा आंचल पिता दिनेश महावर ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया, आयुष पिता राकेश गंगराड़े ने 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, अनिकेत पिता सुरेंद्र गुप्ता ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया, आँचल पिता विरेन्द्र लाड़ ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया, आयुषी पिता रामदेव भोरगा ने 81.80 प्रतिशत प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया।संस्था के 15 छात्र/छात्रा ने 75 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। 12वीं के परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के संचालक अरविंद जैन, प्राचार्या प्रियंका जैन, वाइस प्रिंसिपल नीता जैन, सीईओ चित्रेश जैन, सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने छात्रों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।