माही की गूंज, खरगोन।
खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले ने कृषि विभाग के अमले के साथ भगवानपुरा विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण कर ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम गाचले ने ओलावृष्टि से प्रभावित भगवानपुरा के ग्राम पचंभा, नागरखेड़ी, बहादरपुरा, मोहना, मदनीखुर्द, बाड़ी, भाग्यपुर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा के दौरान कहा कि, फसलों को हुई क्षति का शासन के नियमों के अनुसार आरबीसी 6-4 में प्रकरण तैयार किया जा रहा है। प्रभावित किसानों को पात्रता के अनुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी।