माही की गूंज, खरगोन।
मुख्य सचिव म.प्र.शासन की अध्यक्षता में खाद्य पदार्थाे में मिलावट की रोकथाम के संबध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी कानुडे एवं जिला शहरी विकास अभिकरण के अधिकारी उपस्थित थें। मुख्य सचिव द्वारा मिलावट के संबध में खाद्य पदार्थाे, दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों, खाद्य तेल, मसालें एवं अन्य खाद्य पदार्थाे के अधिक सें अधिक नमूने लेकर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया तथा अगामी समय में मिलावट से मुक्ति अभियान में निरंतर कार्यवाही जारी रखने कहा गया। सभी अधिकारियों से कहा गया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के तहत प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।