माही की गूंज, खरगोन।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देशन में कसरावद वृत द्वारा को सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंत भीटे के नेतृत्व में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की है। आबकारी दल ने वृत कसरावद के ग्राम ओटा, बड़गांव तथा हीरापुर में दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय द्वारा 34(1) क, के 5 प्रकरण पंजीबध्द कर, 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आबकारी दल ने इन स्थानों से 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की है तथा 2000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर सेम्पल लेकर, शेष लहान नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख रुपए है। कार्यवाही में आबकारी आबकारी आरक्षक शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा का योगदान रहा।