माही की गूंज, भीकनगांव।
अशासकीय शिक्षण संस्था संघ भीकनगांव ओर खरगोन के द्वारा भीकनगांव की विधायक झूमा सोलंकी का पुष्प गुच्छ एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। जुनियर गुरुकुल स्कूल भीकनगांव मे आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि, सभी विभागों में अगर देखा जाए तो सबसे महत्वपूर्ण विभाग शिक्षा विभाग है ओर सबसे अनमोल दान है तो शिक्षा का दान है और वो जिम्मेदारी आप लोगों ने उठा रखी है। आज जो मे यहां आप जैसे बुद्धि जीवियों के बीच बोल पा रही हूं तो उसके पीछे मेरी शिक्षा ही है। आज भी मेरे जेहन में मेरे सारे गुरुजनों का चेहरा बना रहता है। मैं आप सभी लोगों को आश्वस्त करती हूं कि, शिक्षा के क्षेत्र में मेरे योग्य कोई भी कार्य या सहयोग की आवश्यकता हो तो निःसंकोच मुझे बताएं मै सदैव तत्पर रहूंगी। आप लोगों ने आज जो सम्मान मुझे दिया मै अत्यंत अभिभूत हूं। इस अवसर पर अशासकीय शिक्षण संस्था संघ खरगोन के जिला संरक्षक हेमंत मेहता सचिव सत्येंद्र सिंह जादोन, प्रवीण असनादे, संदीप नांदुरकर, के अवस्थी, भीकनगांव ब्लाक से अरविन्द जैन, रवि शंकर बिरला, गोपाल सोलंकी, राजेन्द्र सिंह सोलंकी उपस्थित रहे।