आज सेमी फाइनल व फाइनल के साथ पुरस्कार वितरण
माही की गूंज, खरगोन।
सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या के मार्गदर्शन में स्टेडियम ग्राउंड पर चल रही है। प्रथम विभागीय जिला स्तरीय टेनिस बाल प्रतियोगिता के दूसरे चरण में हुए महिला-पुरुष वर्ग के बीच में मुकाबलो में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दिनभर एक से बढ़कर एक रोचक एवं रोमांचक मुकाबले हुए। आज रविवार को स्टेडियम ग्राउंड पर सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।
जिला क्रीडा अधिकारी अश्विन गुप्ता एवं आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रभुराम मालवीया ने बताया कि, महिला वर्ग में प्रथम मुकाबला खरगोन ब्लॉक एवं खरगोन जिला टीम के बीच हुआ। जिसमें खरगोन ब्लाक टीम 10 विकेट से विजय रही। वहीं दूसरा मुकाबला भगवानपुरा एवं गोगावां के बीच खेला गया। जिसमें गोगावां टीम 8 विकेट से विजय रही। तीसरा मुकाबला भीकनगांव एवं खरगोन जिला टीम के मध्य खेला गया। रोमांचक हुए मैच में
भीकनगांव की टीम ने यह मैच 25 रनो जीत लिया।
अगला मैच खरगोन ब्लॉक एवं झिरन्या ब्लॉक के बीच खेला गया जिसमें झिरन्या टीम 20 रनों से विजय रही। इसके बाद अगला मुकाबला सेगांव एवं महेश्वर के बीच खेला गया जिसमें सेगाव टीम विजय रही। पांचवा मुकाबला झिरन्या एवं खरगोन जिला टीम के बीच खेला गया। जिसमें झिरन्या टीम ने 69 रन से जीत दर्ज की।
इसी प्रकार पुरुष वर्ग के बीच हुए मुकाबले में पहला मुकाबला महेश्वर एवं गोगावां के बीच खेला गया जिसमें गोगावां टीम 9 विकेट से विजय रही। दूसरा मुकाबला खरगोन जिला टीम एवं सेगांव के मध्य खेला गया है जिसमें सेगांव की टीम 4 विकेट से विजय रही।
तीसरा मुकाबला झिरन्या एवं गोगावां ब्लॉक के बीच खेला गया है जिसमें गोगावा टीम 8 विकेट से विजय रही। अगला मुकाबला महेश्वर एवं भीकनगांव के मध्य खेला गया है जिसमें भीकनगांव टीम ने 3 रन से जीत दर्ज की। अगला मुकाबला सेगांव एवं खरगोन ब्लॉक के मध्य खेला गया जिसमें सेगांव टीम ने जीत हासिल की। छठा मुकाबला झिरन्या एवं भीकनगांव टीमों के बीच खेला गया है जिसमें टीम विजय रही। और आखिरी मुकाबला खरगोन जिला टीम में भगवानपुरा के बीच खेला गया जिसमें टीम विजय रही।
वहीं प्रतियोगिता में जिला क्रीडा अधिकारी अश्विन गुप्ता की पत्नी सुषमा गुप्ता का उत्साह बढ़ाने टीवी के लिए उनकी सास सुशीला देवी गुप्ता जिनकी उम्र 70 वर्ष थी वे भी स्टेडियम ग्राउंड पर पंहुची और अपनी बहु का उत्साह वर्धन कर हर शॉट पर तालियां बजाईं। एक सास का अपनी बहु के लिए ऐसा उत्साह देखकर सहायक आयुक्त भी गदगद हो गए और कहा कि यही हमारी प्रतियोगिता की सफलता है। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
आयोजन में जिले की महिला - पुरुष वर्ग के साथ 7 विकासखंडों की टीमें भाग ले रही है। जिसमें करीब तीन सौ कर्मचारी भाग ले रहे है। इसमें सहायक संचालक अवधेश कुमार गुप्ता, जिला क्रीडा अधिकारी अश्विन गुप्ता, भगवानपुरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुमेरसिंह जाधव, गोगावां विकासखंड शिक्षा अधिकारी राहुल पाध्ये, महेश्वर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीके वर्मा, भीकनगांव विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश तिवारी, झिरन्या विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश कुमार निषोध, खरगोन विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमरावत, सेगाव विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप कापडनिश की इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस प्रतियोगिता में नवीन जोशी, योगेश वाघ, दीपक वाघ, जितेंद्र भावसार, विजय पाटिल, विनीत वर्मा, दिनेश यादव, राहुल पाध्ये, रफीक खान, ललित सिसोदिया, इमरान खान, दिलीप साल्वे ने अंपायर की भूमिका निभाई। वहीं कमेंट्री महबूब खान, जितेंद्र भावसार, रवि नोघे ने की।
इस दौरान प्रतियोगिता में खनिज अधिकारी सावन चौहान, आबकारी सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती आर्या भी बीते दिनों उपस्थित थे।