माही की गूंज, खरगोन।
भगवान श्रीराम के अयोध्या स्थित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत शासकीय स्रातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के मार्गदर्शन में सामाजिक समरसता के पुरोधा भगवान श्रीराम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रभु श्रीराम के बारे में अपने अमूल्य विचार, उनकी कहानियां, उनके संदर्भ में स्थापित ऐतिहासिक धरोहर एवं रामायण काल के विविध दृष्टांतो को निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से रेखांकन करने का प्रयत्न किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमएससी द्वितीय वर्ष के सागर महाजन, द्वितीय स्थान बीए प्रथम वर्ष की किरण सोलंकी एवं तृतीय स्थान बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा जयश्री पंवार ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ. छीटूसिंह चौहान ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. तुषार जाधव, प्रो. गोविंद मेहरा, प्रो. दुर्गा पाटीदार एवं समस्त छात्र-छात्राए ऊपस्थित रहे।