माही की गूंज, खरगोन।
गौरव दिवस के अवसर पर खरगोन शहर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहे हैं। जिसमें नगर पालिका प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग खरगोन तथा शिक्षा विभाग खरगोन के सहयोग से आज 15 जनवरी को जिलास्तरीय बालक/बालिकाओं की मैराथन दौड (3 किलोमीटर) और कब्बडी खेल का आयोजन स्थानीय स्टेडियम मैदान पर किया गया। खेल स्पर्धा के आयोजन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, उप पंजीयन आस्के, जिला खेल अधिकारी पवी दुबे, शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी हबीब बेग मिर्जा, पार्षद भागीरथ बडोले और नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती जोशी ने सभी खिलाड़ियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए परंपरागत खेल की भागीदारी की प्रशंसा की। मैराथन दौड में प्रथम आरती डाबर, 12.08, द्वितीय गायत्री मण्डलोई 13.09, तृतीय दिव्या खोडे 14.09 रही। वही बालक वर्ग में प्रथम महेश मुजाल्दे 09.58, मिनट, द्वितीय निर्मल मण्डलोई 10.00 तथा तृतीय राजेश सिसोदिया 10.15 में स्थान बनाया। कब्बडी में बालिका वर्ग में पीजी कालेज खरगोन विजेता, उपविजेता अभुदय युनिवर्सिटी और बालक वर्ग में विजेता मोगरगांव, उपविजेता टंट्या मामा एकडमी थी।
खेल विभाग के खरगोन समन्वयक जीतेन्द्र हिरवे ने बताया कि, इस स्पर्धा में लगभग 225 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। निर्णायक में ज्योति बाला रावत, अखिलेश शुक्ला, सत्यवीर पुरोहित, पंकज बर्डे, युएस रावत, भानुप्रताप दंशौदी, आकाश सोंलकी, सुरज पाल, जगदीश किराडे, इकबाल खान, रितिक बिल्लोरे, स्वाति शर्मा आदि का सहयोग सहरानीय रहा।