माही की गूंज, खरगोन।
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव युवा दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन मे प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा के निर्देशन में स्किल डेवलपमेंट विषय पर प्रो. गगन पटीदार एवं प्रो. जैनुद्दीन जिलानी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही यातायात थाना प्रभारी खरगोन देवन्द्रसिंह परिहार ने सड़क सुरक्षा पर एनसीसी केडेटस को सम्बोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया। व्याख्यान उपरांत यातायात विभाग द्वारा आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर एनसीसी केडेटस के साथ बेनर एवं तख्तियां लेकर शहर के मुख्य मार्ग तक रैली निकालने के लिए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जीएस चौहान ने हरी झण्डी दिखाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक ललित कुमार भटानिया, डॉ. एसडी पाटिदार, प्रो. ओंकारसिंह मेहता, प्रो. संतोष कुमार राठौड़ तथा छब्ब् कैडेट सहित कुल 200 विद्यार्थी उपस्थित रहें।