माही की गूंज, खरगोन।
पुलिस अधीक्षक धर्मावीर सिंह की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधको के साथ नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देशित किया कि, स्कूल बसों का संचालन निरंतर जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि, विद्यार्थियों के अध्ययन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। विद्यालय के ड्राइवर अनिवार्य रूप से स्कूल बसों का संचालन करेंगे। यदि कोई ड्राइवर स्कूल बसें संचालित करने से आनाकानी करते हैं तो उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। यदि किन्ही शरारती तत्वों द्वारा किसी भी स्कूल बस को रोके जाने का प्रयास करता है तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्कूल संचालकों को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है तथा जिला शिक्षा अधिकारी की कानूड़े को तत्काल अपना मोबाइल नंबर संस्था को देखकर प्रातः 6 बजे से ही कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए। जिससे सभी वाहनों के संचालन की जानकारी प्रदान की जाए।