माही की गूंज, खरगोन।
म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 01 जनवरी 2024 को खरगोन में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर दायित्व सौपे गए हैं। इनमें एम.पी.ई.बी. के मुख्य कार्यपालन यंत्री को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 01 जनवरी को बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालन करने हेतु 02 शिफ्टों में दो-दो टीमें मय वाहन सीढ़ी के कंट्रोल रूम खरगोन पर उपलब्ध कराते हुए हेलीपेड, भ्रमण मार्ग में आने वाले एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास यदि इलेक्ट्रीक पोल (खंबे) हो तो वहां लाल झण्डे लगवाना भी सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यमंत्री को सुरक्षा की दृष्टि से जेड प्लस श्रेणी प्राप्त है। मेडिकल स्टॉफ मय डॉक्टर तथा एम्बुलेंस वाहन तथा आवश्यक औषधी दवाईयों चिकित्सा सहित संबंधित स्थान पर 01 जनवरी को प्रातः 06.00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। खरगोन नपा सीएमओ मुख्यमंत्री की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एक दिन पूर्व से खरगोन एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास क्षेत्र में निरंतर टीम द्वारा साफ-सफाई एवं फायरब्रिगेड टीम मय 02 फायरब्रिगेड वाहन सहित संबंधित स्थान पर प्रातः 06.00 बजे तक संबंधित स्थान पर व्यवस्थाएं करते हुए, मार्ग व्यवस्था में, संबंधित कार्यक्रम स्थल के आस-पास एवं कस्बे में अवारा मवेशियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं एन.व्ही.डी.ए. के कार्यपालन यंत्री मुख्यमंत्री की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु 02 क्रेन वाहन प्रातः 06.00 बजे तक संबंधित स्थान पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जबकि पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित स्थानों पर उचित व्यवस्था करते हुए हेलीपेड के पहुंच मार्ग में तथा हेलीपेड के आसपास बेरिकेडिंग लगवाना सुनिश्चित करेंगे।