माही की गूंज, खरगोन।
गत दिनों मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परिणामो में जिले की दो बेटियां सुश्री सलोनी अग्रवाल झिरन्या एवं श्रीमती रितिका पाटीदार कवड़िया महेश्वर को 8वीं एवं 9वीं रैंक प्राप्त हुई है। उक्त परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक बनने पर दोनों को डिप्टी कलेक्टर पद प्राप्त हुआ है। जिले को गौरवान्वित करने वाली इन बेटियों एवं उनके परिजनों का कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वागत एवं सम्मान किया है। पुष्प गुच्छ से सम्मान करने के बाद कलेक्टर शर्मा ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आप दोनों भाग्यशाली है। क्योंकि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 देश को अमेरिका की तरह विकसित देश बनाना है, जिसके लिए विभिन्न योजनाएं लाई जा रही है। आपका सेवाकाल इसी अवधि में रहेगा जिसमें आपका योगदान महत्वपूर्ण होगा। साथ ही परिजनों को उनके सहयोग के लिए एवं प्रोत्साहित करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।