लुधियाना पंजाब नेशनल खेलने जाएगी नंदनी
माही की गूंज, खरगोन।
अविसंस हाई सेकंडरी पब्लिक स्कूल 12वी की छात्रा नंदनी सोलंकी का राष्ट्रीय स्तर अंडर 19 फुटबॉल आयु वर्ग के लिए चयन हुआ है। स्कूल के प्रबंधक संदीप नंदूरकर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में लुधियाना पंजाब में अंडर 19 आयु वर्ग का राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे संस्था की नंदनी मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक एमपी केंप ग्वालियर में आयोजित हो रहा है। 5 जनवरी से 12 जनवरी तक लुधियाना पंजाब में नेशनल आयोजित होगा।
नेशनल में देश के समस्त राज्यो की टीम शामिल हो रही है।नदनी एमपी टीम में फारवर्ड राइट विंग की पोजिशन पर खेलती है। नंदनी ने जिले की टिम से खेलते हुए इंदौर संभाग की टीम में जगह बनाई। वही शहडोल में आयोजित राज्य स्तर स्पर्धा में इंदौर संभाग से खेलते हुऐ शानदार प्रदर्शन कर एमपी टीम के लिए चुनी गई। नंदनी इससे पूर्व में गुवाहाटी असम में जूनियर ओपन नेशनल में खेल एमपी टीम से खेल चुकी है। वही पहली बार एमपी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में भी नंदनी का चयन एमपी टीम के लिए किया गया था और खेलो इंडिया में नंदनी ने एमपी से खेलते हुवे ब्रांज मेडल हासिल किया था। जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कानुडे, शिक्षा विद संदीप नंदुरकर, जिला कीड़ा प्रभारी हबीब बैग मिर्जा, महिला फुटबॉल कोच शिल्पा सोनी, कल्याणी भावसार, जिला फुटबॉल संघ के कोष अध्यक्ष गौरव निखोरिया व साथियो ने बधाई दी।