माही की गूंज, खरगोन।
ग्राम पंचायत बमनाला में एक साथ एक घंटे स्वच्छता श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए से श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में मातृशक्ति ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत सफाई अभियान चलाया। जिसमे ममता सवनेर, पुष्पा मंडलोई, दुर्गा मंडलोई, संगीता जोशी, ज्योति सोहनी, ज्योति जोशी, अनुशय्या सोहनी, लज्जा जी तारे, किरण कानुनगो, गजु मंडलोई, माया मंडलोई, रेखा सवनेर आदि बहनें उपस्थित रहीं।