कलेक्टर ने किया जिला जेल का निरीक्षण
माही की गूंज, खरगोन।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा शनिवार को जिला जेल का निरीक्षण करने पहुँचे। यहां उन्होंने बंदियों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जाना। इस दौरान जेल अधीक्षक जेएल मंडलोई ने बंदियों से मुलाकात के लिए आने वाले परिजन व रिश्तेदारों के लिए बाहर की ओर शौचालय व प्रतीक्षालय के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर श्री वर्मा ने तुरंत नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि जेल के बाहर एक सुंदर सा शौचालय का निर्माण करें। साथ ही जेल अधीक्षक को गोशाला के लिए मांग पत्र के साथ एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने को कहा।
टेलेंट है तो उस टेलेंट को उपयोग में लाएं
कलेक्टर श्री वर्मा ने बंदियों से चर्चा कर उनसे उनके हुनर के बारे में जानने का प्रयास किया। जेल अधीक्षक से कहा कि जो बंदी टेलेंटेड है तो उनके टेलेंट का उपयोग कर सकते है। पेपर बैग बनाने जैसी एक्टिविटी प्रारम्भ कर सकते हैं। साथ ही बंदियों को जीवन सुधारने में किताबों का महत्व बताते हुए लायब्रेरी खोलने के भी निर्देश दिए हैं।