माही की गूंज, खरगोन।
खरगोन के इतिहास में पहली बार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ अर्थात शहर के पत्रकार साथियों के द्वारा 24 जुलाई यानी आज सोमवार को खरगोन शहर के प्रसिद्ध श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से अति प्राचीन श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा प्रातः 10 बजे श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक, सराफा बाजार, पोस्ट ऑफिस चौराहा, एमजी रोड़, श्री कृष्ण टॉकीज तिराहा, राधावल्लभ मार्केट, आरती टॉकीज डायवर्शन रोड, बावड़ी बस स्टैंड, कसरावद रोड़ होते हुए श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचेगी। जहां पर भगवान मेंलडेरेश्वर का अभिषेक कर यात्रा का समापन होगा।