माही की गूंज, खरगोन।
शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन में शनिवार को प्राचार्य डॉ.एमके गोखले की मार्गदर्शन में रासेयो इकाई ने स्वीप प्लान और आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। महाविद्यालय परिसर में हुए पौधारोपण में नींबु, आम, कटहल, पीपल, सहित अन्य प्रकार के पौधे रौपे। इस दौरान डॉ. आरके यादव, डॉ.एमएस सोलंकी, डॉ. सेवंती डावर, डॉ. अनुराधा ठाकुर, डॉ. मोनिका चौहान सहित अन्य शैक्षणिक स्टॉफ और छात्राऐं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन और आभार रासेयो प्रभारी डॉ. रफिया अजीज ने किया।