माही की गूंज, खरगोन/भीकनगांव।
कर्नाटक में जैन आचार्य प.पू. 108 कामकुमार नंदी जी मूनिराज की निर्मम हत्या का विरोध व हत्यारों पर तुरंत कार्यवाही हेतु आज भीकनगांव के जैन समाज द्वारा एक रेली निकाल कर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार भीकनगांव को सोंपा। उल्लेखनीय है कि, बेलगावी जिले में चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पू. श्री 08 कामकुमारजी मूनिराज की दिनांक 5-6 जुलाई 2023 को निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में डालकर बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ दी। स्वतंत्र भारत के इस सबसे जघन्य हत्याकांड ने देश के गौरवशाली इतिहास पर काला धब्बा लगा दिया है। जिससे भारत ही नही विश्व के संपूर्ण जैन समाज में दुःख व रोष व्याप्त है। आज भीकनगांव मे जैन समाज के अतिरिक्त अन्य सभी समाज जनों ने एकत्रित होकर रैली निकाली व ज्ञापन सोंपा इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि विश्व जैन संगठन की निम्न मांगो का समर्थन करते हुए आज आयोजित विरोध रैली के माध्यम से आपसे मांग करते है कि -
1. पूज्य आचार्य श्री 08 कामकुमार नंदी जी मुनिराज की हत्या की साजिश का जल्द से जल्द खुलासा हो।
2. कर्नाटक के राज्यपाल, पुलिस या मुख्यमंत्री इस दुःखद घटनाक्रम पर विडियो संदेश जारी करें।
3. जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को 6 लाख रूपये उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रूपये उधार देने की गलत व झुठी न्यूज बंद हो।
4. निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुना जाएँ।
5. कर्नाटक के साथ ही संपूर्ण भारत में जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था हो।
6. कर्नाटक सहित पूरे भारतवर्ष में जैन धर्म, तीर्थ व संतो की सुरक्षा हेतु “जैन संरक्षण बोर्ड' की स्थापना हो।
अत: आपसे विनती है कि कृपया उपरोक्त विषय में अतिशीघ्र कार्यवाही हेतु आदेश जारी कर अल्पसंख्यक जैन समुदाय के साथ न्याय करें।
ज्ञापन का वाचन अरुण जैन किया। इस अवसर पर जैन समाज के सभी सदस्यों के अतिरिक्त विधायक झूमा सोलंकी रवि पटेल अनिल जैन (मंजु), लोकेन्द्र गुप्ता, रमेश गंगराडे, अरविन्द जायसवाल, अनिल जायसवाल, महेश टैलर, राकेश अग्रवाल, दादु सोनी, अमित जायसवाल व दीप ज्योति पब्लिक स्कूल का स्टाफ उपस्थित था।