माही की गूंज, खरगोन।
जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर डोंगरगांव दसंगा के बीच पुल से बस नीचे गिरी गई। बस ग्राम बरूड से इंदौर के लिए प्रतिदिन चलती है। हादसे 22 यात्री की मोत हो गई व अभी शवों को बाहर निकाला जा रहा है। खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा, एसपी धर्मवीर सिह, एसडीएम ओम नारायण सारे प्रसाशनिक घटना स्थल पहुंचे ओर राहत व बचाव कीया ओर घायलों खरगोन जिला अस्पताल पहुचाया गया, वहीं बाकी रेस्क्यू चल रहा है। कुछ वर्ष पूर्व बारिश में खलघाट के नर्मदा पुल के बाद यह एक बड़ी दुर्घटना हुई है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि, खरगोन जिले में भीषण बस दुर्घटना में हमारे 22 भाई-बहन नहीं रहे। अभी मेरी प्रभारी मंत्री कमल पटेल से भी बात हुई है। वह खरगोन जाएंगे। खरगोन हादसे में जो भाई बहन नहीं उनके परिवार के लिए 4-4 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार और सामान्य घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता निधि की घोषणा की है। इंदौर में भी इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। जो भाई-बहन इस बस दुर्घटना में नहीं बच पाए, ईश्वर उन दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे। संकट की घड़ी सरकार इन परिवारों के साथ खड़ी है।